IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात! जानें किन-किन प्लेयर्स का नाम शामिल

IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST: आईपीएल 2025 से पहले गुजरात की टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इसमें कप्तान शुभमन गिल सहित तमाम अन्य खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Shubman Gill IPL 2025

IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है। ऐसे में सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड से रिटेन कर सकती हैं। इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस की टीम भी 5 प्लेयर्स को नीलामी से पहले रिटेन कर सकती है। जीटी की टीम सबसे पहले टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को रिटेन करेगी।

गिल के अलावा गुजरात दिग्गज स्पिनर राशिद खान को भी रिटेन कर सकती है। राशिद ने पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, उनकी काबिलियत से हर कोई वाकिफ है। ऐसे में फ्रेंचाइजी उनके ऊपर भरोसा दिखा सकती है और खान को रिटेन किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों पर बात करने वाले हैं जिन्हें गुजरात रिटन करने वाली है। हालांकि, अभी तक इन सभी खिलाड़ियों के नाम फाइनल नहीं किए गए हैं।

इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है गुजरात-

1. शुभमन गिल 

गिल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने गुजरात के लिए बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के दौरान 800 से अधिक रन ठोक डाले थे और वे पिछले सीजन टीम की कप्तानी करते हुए भी दिखाई दिए थे। ऐसे में उन्हें रिटेन किया जा सकता है।

2. राशिद खान 

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान टीम के उपकप्तान भी हैं। राशिद ने आईपीएल 2024 के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन उससे पहले टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं और आईपीएल 2022 में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

3. केन विलियम्सन 

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन पिछले सीजन चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। हालांकि, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और किसी भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। ऐसे में गुजरात की फ्रेंचाइजी विलियमसन को रिटेन कर सकती है।

4. मोहम्मद शमी 

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा समय में वैसे तो चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, आईपीएल से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है। उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है और नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। शमी ने गुजरात के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और गुजरात की फ्रेंचाइजी उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहेगी। ऐसे में शमी को भी रिटेन किया जा सकता है।

5. राहुल तेवतिया 

भारत के घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया पिछले सीजन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि, आईपीएल 2021 के दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में उन्होंने 5 छक्के जड़ दिए थे और चर्चा का विषय बने थे। ऐसे में उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें गुजरात रिटेन कर सकती है।

 

READ MORE HERE: 

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की एतेहासिक जीत के टॉप 5 हीरो!

अंपायर कॉल के कारण आउट होने के बाद गुस्से में थे Virat Kohli, बेरीकैट में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो!

IND vs NZ 2nd Test: भारत की इस शर्मनाक हार के ये खिलाड़ी हैं गुनहगार, देखें लिस्ट!

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने किया Yashasvi Jaiswal पर रिव्यु बर्बाद, तो भारतीय फैंस ने मैदान पर किया ट्रोल

Latest Stories