IPL 2025: आईपीएल में 5 बार विजेता बन चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के बाद सीजन 18 के लिए पूरी तरह से तैयार है. कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण 1 मैच का बैन लगा हुआ है. जिसके कारण ही वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.
ऐसे में उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा ये बड़ा सवाल है. अब हार्दिक पांड्या ने बता दिया है कि 23 मार्च को चेन्नई के खिलाफ कौन सा खिलाड़ी मुंबई की कप्तानी करेगा.
Mumbai Indians की कौन करेगा कप्तानी?
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास कई कप्तानी के विकल्प नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस टीम को बतौर कप्तान 5 ट्रॉफी दिलाई है. हालांकि रोहित शर्मा का कप्तानी करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.
ऐसे समय में जसप्रीत बुमराह भी इंजरी के कारण पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं रहेंगे. जिसके कारण ही मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2025 के अपने पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने वाली है.
इस खबर की पुष्टि खुद नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या ने कर दी है. सूर्यकुमार यादव तो भारतीय टीम की भी टी20आई फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आ चुके हैं. सूर्या का बतौर कप्तानी रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है.
हालांकि सूर्यकुमार यादव के लिए बतौर कप्तान मुकाबला बेहद मुश्किल होने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में बहुत कम मैच हारती है.
यहां पर देखें IPL 2025 के लिए Mumbai Indians टीम का पूरा स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, रॉबिन मिंज, नमन धीर, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब-उर-रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, एस राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर.
Read More: भारत को विश्व कप जीताने वाले खिलाड़ी को आईपीएल में मिली नौकरी, अंपायर की भूमिका में आएगा नजर