IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18 वां सीजन जारी है। यह साल कुछ टीम के लिए बेहतरीन साबित हुई है तो वहीं कुछ टीमों के लिए खराब। जिनमे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम शामिल है। चेन्नई के लिए यह साल बेहद ही शर्मनाक सा जा रहा है। अब तक चेन्नई ने 6 मैच खेले हैं जिसमे से सिर्फ एक मैच में जीत और बाकी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
चेन्नई के लिए यह सीजन इस लिए भी निराशदायक रहा है क्योंकि उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बीच सीजन में उनका साथ छोड़कर चले गए, जिसके कारण फिरसे एमएस धोनी को CSK की कप्तानी संभालनी पड़ी। 23 मार्च चेन्नई के लिए खास था उस दिन इस टीम ने जीत हासिल की थी। उस दिन के बाद अब तक 5 मैच खेल चुकी है लेकिन इनमे उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। आइए जानते हैं क्या चेन्नई इस फॉर्म के हिसाब से प्लेऑफ में जगह बना पाएगी।
IPL 2025: प्लेऑफ में जाने के लिए CSK को जीतने पड़ेंगा इतने मैच
14 मैच में से अब तक 6 मैच चेन्नई खेल चुकी है जिसमें से अब तक एक मैच में जीत और 5 मैचों में हार का का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ चेन्नई अंक तालिका के 9वें स्थान पर है ऐसे में चेन्नई के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना बेहद ही मुश्किल है।
प्लेऑफ में जानें के लिए चेन्नई के को 8 में से कम से कम 7 मैच जीतने पड़ेंगे। ऐसे में चेन्नई के लिए आगे की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है. सीएसके की टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है और इस टीम के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना बहुत ही मुश्किल हो सकता है.
IPL 2025: चेन्नई का अगला मैच
चेन्नई को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सोमवार यानी 14 अप्रैल को खेला जाना है. ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में उनके लिए ये मैच भी आसान नहीं होने वाला है. लखनऊ अपने घर में काफी मजबूत दिखाई दे रही है और उन्हें हराना बहुत ही मुश्किल हो सकता है.
Read More:
गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Mitchell Marsh, कप्तान ऋषभ पंत ने बताई वजह
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।