RCB: आईपीएल 2025 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसी कड़ी में कल यानी 16 अप्रैल को दिल्ली और राजस्थान के बीच इस सीजन का पहला सुपर ओवर खेल गया. आईपीएल के 18वें सीजन में अभी फिलहाल कई मुकाबले खेले जाने हैं और इसी लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला शामिल है. इस मुकाबले के लिए आरसीबी ने एक बड़ा ऐलान किया है.

बता दें कि मैच के लिए बेंगलुरु ने टिकटों की बिक्री शुरु कर दी है और टिकट लाइव कर दिए गए हैं. हालांकि, इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने फैंस के लिए चेतावनी जारी की है. इससे पहले RCB ने चेपॉक में चेन्नई को हराया था और उस हार का बदला सीएसके उन्हें चिन्नास्वामी में हराकर लेना चाहेगी.

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले RCB ने दी चेतावनी

बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मुकाबला 3 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टिकट लाइव कर दिए गए हैं और फैंस इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी जानकारी खुद फ्रेंचाइजी ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है.

टिकट लाइव करते हुए फ्रेंचाइजी ने लिखा, "इस मुकाबले के लिए टिकट लाइव कर दिए गए हैं. आप इसे जल्द से जल्द खरीद सकते हैं. हालांकि, टिकट को किसी भी दूसरे प्लेटफॉर्म से न खरीदें. इस मुकाबले के लिए सही टिकट आरसीबी की वेबसाइट और एप्प पर ही उपलब्ध है."

चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ जीत

आरसीबी ने इस सीजन चेपॉक में चेन्नई को 50 रनों से हराया था. इस मुकाबले में जीत हासिल कर बेंगलुरु ने सीएसके को 17 सालों बाद उनके घर में हराया था.

RCB
RCB

चेन्नई का इस सीजन खराब प्रदर्शन

सीएसके का इस सीजन प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है. इसी के साथ सीएसके की टीम अंक तालिका में दसवें नंबर पर है.

Read More :

BCCI ने गौतम गंभीर को दिया बड़ा झटका! करीबी दोस्त अभिषेक नायर सहित इन 3 लोगों को टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से किया बाहर

क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार सुपर-ओवर कब खेला गया? जब 23 साल के जसप्रीत बुमराह ने 7 बॉल फेंकी और दिए मात्र 6 रन

क्रिकेट या बिजनेस! IPL की ब्रांड वैल्यू जान चौंक जाएंगे आप, 47 देशों की GDP से भी ज्यादा है वैल्यू

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।