Rajasthan Royals Sanju Samson: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स अब तक खराब फॉर्म में दिखी है। 7 मैच खेल चुकी टीम को सिर्फ 2 में ही जीत मिली है। इसी बीच टीम पर कप्तान संजू सैमसन के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर संजू इंजरी के चलते सीजन से बाहर होते हैं तो क्या फिर से रियान पराग को टीम की कमान सौंपी जाएगी? तो ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है क्योंकि शुरुआती कुछ मैचों में रियान ने राजस्थान की कमान संभाली थी, जिसमें टीम फ्लॉप नजर आई थी। तो आइए जानते हैं कि रियान की जगह कौन हो सकता है राजस्थान का कप्तान।
फेल हुई रियान पराग की कप्तानी (IPL 2025)
बता दें संजू सैमसन शुरुआती तीन मैचों में राजस्थान के लिए पूरी तरह से उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले और कप्तानी नहीं कर सके थे। रियान पराग ने शुरुआती तीन मैचो में राजस्थान की कमान संभाली थी, जिसमें टीम को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली थी। इस तरह रियान की कप्तानी राजस्थान के लिए फ्लॉप साबित हुई।
अब इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान (IPL 2025)
अब अगर संजू इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर होते हैं तो राजस्थान की तरफ से रियान पराग की जगह नितीश राणा को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। नितीश के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है। 2023 में नितीश ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाली थी। हालांकि अभी संजू की इंजरी को लेकर यह साफ नहीं हो सका है कि वह गंभीरता है।
लखनऊ से होगा राजस्थान का अगला मैच
राजस्थान को अगला मुकाबला कल यानी 19 अप्रैल, शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में संजू नजर आते हैं या नहीं।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।