Ishan Kishan SRH 16 Balls Fifty: IPL 2025 के शुरू होने में अभी करीब एक सप्ताह बाकी रह गया है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरे जोश के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल SRH स्क्वाड के खिलाड़ी हाल ही में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए। स्क्वाड को 2 टीमों में बांटा गया, जिन्हें SRH A और SRH B टीम नाम दिया गया। इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan Fifty) ने तूफानी फिफ्टी लगाकर महफिल लूटी है।

IPL 2025 से पहले ईशान किशन ने 16 गेंद में लगाई फिफ्टी

SRH A और SRH B के मैच में कितने बल्लेबाज और कितने गेंदबाज इस्तेमाल का कोई नियम नहीं था, इसलिए दोनों टीमों ने कई बार अपने प्लेयर्स को बदला। इस मैच में Ishan Kishan ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। किशन ने SRH A के लिए अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की। दोनों ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बैटिंग की।

IPL 2025 से पहले खेले गए इस मैच में किशन और अभिषेक ने मिलकर कामिंदु मेंडिस के पहले ही ओवर में 21 रन ठोक डाले। अभिषेक 9 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन ईशान किशन अलग ही मूड़ में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने मात्र 16 गेंद में पचासा ठोका और 23 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। पावरप्ले के अंत तक SRH A ने 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए थे।

एक ही मैच में दो बार बैटिंग

IPL 2025 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 वर्षीय अनिकेत शर्मा को 30 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने SRH A के लिए एक ही पारी में 2 बार बैटिंग की। पहली बार अनिकेत ने 46 (17) और दूसरी बार 28(15) का स्कोर बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी टीम को 260 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।

SRH B के लिए भी खेले Ishan Kishan

जब SRH B की बैटिंग आई तो ईशान किशन को अथर्व तावड़े के साथ ओपनिंग करते देखा गया। इस बार किशन की शुरुआत पहले के मुकाबले धीमी रही, लेकिन उन्होंने 21 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की और SRH B के लिए उन्होंने 30 गेंद में 70 रन ठोक डाले। बता दें कि SRH के पास ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के रूप में पहले ही 2 तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज मौजूद हैं, ऐसे में उन्हें शायद ही IPL 2025 में SRH के लिए ओपनिंग करने का मौका मिले।

Read More Here:

Hardik Pandya पर लगा बैन! चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा मुंबई इंडियंस का नया कप्तान

कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन