Jasprit Bumrah Update IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर सवाल बरकरार है कि क्या वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हिस्सा लेंगे या नहीं। अब सामने आई रिपोर्ट एमआई फैंस के लिए परेशान कर देने वाली है, जिसमें बताया गया कि बुमराह एक बार फिर नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) पहुंच गए हैं। बीते कुछ हफ्तों में यह उनका एनसीए में दूसरा चक्कर है।
फिर NCA पहुंचे Jasprit Bumrah
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यानी एनसीए के पहले चक्कर में बुमराह को गेंदबाजी के वक्त दर्द महसूस हुआ था। अब बुमराह को खास एक्सरसाइज की सलाह दी गई है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुमराह के दूसरे चक्कर से यह तय होगा कि उन्हें कब से आईपीएल में खेलने की इजाजत मिलेगी।
क्या पूरे आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएंगे Jasprit Bumrah?
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या NCA में दूसरे चक्कर के बाद बुमराह पूरी तरह से आईपीएल से बाहर हो गए? फिलहाल तो इस सवाल का कोई पुख्ता जवाब मौजूद नहीं हैं। लेकिन रिपोर्ट्स में इतना जरूर कहा गया कि बुमराह मार्च में होने वाले आईपीएल मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मार्च में मुंबई कुल तीन मैच खेलेगी।
बुमराह पर क्या बोले मुंबई इंडियंस के हेड कोच?
मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह को लेकर कहा, "उन्होंने बस वो प्रगति शुरू की है। फिलहाल, सबकुछ ठीक चल रहा है, लेकिन जाहिर तौर पर यह हर एक दिन का मूल्यांकन है। वह अच्छे मूड में हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम को ज्वाइन करेंगे।"
कब चोटिल हुए थे बुमराह?
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था। इसी मैच के दौरान बुमराह को बैक में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।