IPL 2025 DC vs MI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2025 का 29वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करती दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जैक फ्रेसर मैकगर्क के पहली गेंद पर ही अपने विकेट गंवाने के बाद इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर अंदर आए करुण नायर को मौका मिला। मौके का फायदा कैसे उठाया जाता है इसका जीता जागता उदाहरण है करुण नायर, नायर ने बैटिंग पर आते ही मुंबई के गेंदबाजों की क्लास लेना शुरू कर दिया और उनकी फॉर्म के खिलाफ बोल रहे लोगों की जुबान पर ताला लगा दिया, अंत में दिल्ली की टीम इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब तो नहीं हो पाई लेकिन करुण नायर की IPL 2025 की इस पारी को हर किसी ने सराहा।

रणजी ट्रॉफी के आंकड़े है लाजवाब

Karun Nair 1

करुण नायर के अगर रणजी ट्रॉफी के आंकड़ों की ओर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 47 रणजी मैचों में 82 इनिंग खेली है, जिसमें करुण ने 3525 रन बनाए है और 175 उनका रणजी का सर्वाधिक स्कोर है, रणजी ट्रॉफी में करुण नायर की बैटिंग एवरेज 46.38 की है, जिसे एक अच्छी बैटिंग एवरेज माना जाता है।

सैयद मुस्ताक अली ट़्रॉफी में लगातार किया है प्रदर्शन

Karun Nair 2

करुण नायर सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी भी लगातार खेलते आए है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में करुण ने 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 41 बार बैटिंग करने का मौका मिला है 138 के स्ट्राइक रेट के साथ करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 1000 रन बनाए है।

करुण के नाम है एक ही मैच में तीन सेंचुरी

Karun Nair 3

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद अगर किसी ने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है तो वह करुण नायर है, नायर ने वर्ष 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा किया था। उन्होंने 303 रनों की पारी खेली थी और नॉट आउट पवेलियन में वापस लौटे थे।

करुण नायर ने IPL 2025 में किया कमाल का कमबैक

Karun Nair 4

करुण नायर को IPL 2025 में DC की तरफ से इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल में लाया गया और इसके बाद उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई चालू कर दी, नायर ने अपनी इनिंग में मात्र 40 गेंदों में 223 के स्ट्राइक रेट से 89 रन जड़ डाले। इस इनिंग में करुण ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए, जिस अंदाज में वह बैटिंग कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह इतने समय से बेंच पर बैठे रहने का गुस्सा गेंदबाजों पर निकाल रहे हों, इस इनिंग के बाद शायद करुण नायर पर भारतीय क्रिकेट टीम की नजर एक बार फिर से पड़ जाए।

READ MORE

रोहित शर्मा का खत्म हुआ आईपीएल करियर? दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फ्लॉप शो के बाद मुंबई इंडियंस से बाहर होना तय!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।