IPL 2025: जोफ्रा आर्चर के 1 ओवर में ट्रेविस हेड ने जड़ दिए 23 रन, बल्लेबाजी देख स्टैंड में झूम उठी काव्या मारन, वीडियो

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 23 Mar 2025, 07:58 PM
iconUpdated: 23 Mar 2025, 11:34 PM

IPL 2025: आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

IPL 2025 - ट्रैविस हेड ने बनाया दबदबा

मैच का रुख तब बदला जब जोफ्रा आर्चर ने पांचवां ओवर फेंका। ट्रैविस हेड ने धाकड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच पर नियंत्रण कर लिया। हेड ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से 105 मीटर ऊपर भेजा।

इसके बाद भी उन्होंने अपना आक्रमण जारी रखा और चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौके लगाए। कुल मिला कर ट्रैविस हेड ने इस एक ओवर में 23 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। ट्रेविस हेड की बैटिंग का जलवा देख सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ख़ुशी से झूम उठी।

काव्या स्टैंड्स में बैठी थीं और हेड की शानदार बल्लेबाज़ी देख उछल पड़ी।

IPL 2025 - सनराइजर्स हैदराबाद की दमदार शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच की शुरुआत एक दमदार पावरप्ले से की। उन्होंने पहले छह ओवरों में सिर्फ़ एक विकेट खोते हुए 89 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने सिर्फ़ 17 गेंदों पर 46 रन बनाकर अपने बल्ले का जोर दिखायाऔर इशान किशन ने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने अपने जाने से पहले 11 गेंदों पर 24 रन जड़े।

READ MORE HERE :

धोनी, रोहित या कोहली नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के इस हैंडसम खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपनी टीम को जिताए हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैच!

बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?

आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!

KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?

Follow Us Google News