IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। कल का मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था। जिसमें आरसीबी ने जीत हासिल करी। हालांकि मैच से पहले की घटना ने एक विवाद को जन्म दे दिया। आईए जानते हैं पूरी कहानी।
IPL 2025 - क्या था विवाद
दरअसल मैच (IPL 2025) से पहले मैच के प्रस्तुत करता अनंत त्यागी कई क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ ऑन एयर होते हैं। उसके बाद ग्राफिक कार्ड टॉस करें तुझे दिखता है और बताता है कि केकेआर ने टॉस जीता है और यह टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। इसके तुरंत बाद प्रसारण टीम ने ग्राफिक हटा दिए।
इसके बाद प्रशंसकों ने गलती को नोटिस कर लिया और तुरंत बीसीसीआई पर उंगली उठा दी। उन्होंने दावा किया कि बीसीसीआई केकेआर का पक्ष लेकर आरसीबी को निशाना बनाकर मैच फिक्सिंग में शामिल है।
IPL 2025 - फैक्ट चैक
दरअसल यह दावा खारिज कर दिया गया है। असल में प्रसारण टीम लाइव टेलीकास्ट के दौरान गलतियों से बचने के लिए हर मैच से पहले अपने ग्राफिक्स का प्रशिक्षण करती है। इसी के साथ में कुछ रेंडम रिजल्ट्स भी अपने सिस्टम में फीड करके रखते हैं।
यह सिर्फ नियमित अभ्यास के लिए किया जाता है। अब इस मामले में गलती यह हुई कि उन्होंने गलती से परीक्षण परिणाम को स्क्रीन पर दिखा दिया जिससे प्रशंसा भ्रमित हो गए। यह गलती किसी भी तरीके से बेईमानी को साबित नहीं करती है।
READ MORE HERE :
बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?
आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!
KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?