Ajinkya Rahane Statement: आईपीएल 2025 का 48वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने 14 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। टीम की इस जीत के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी खुश नजर आए। रहाण ने बताया कि किस मोमेंट पर उन्हें लगा अब मैच उनके हाथ में है।
मैच के बाद क्या बोले Ajinkya Rahane?
मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "जब सुनील गेंदबाजी पर आया और 2 विकेट चटकाए और जब उन्होंने बीच में 3 विकेट खोए, तो मुझे लगा कि यह मैच हमारे लिए था। हमें लगा कि हम दूर थे।"
गेंदबाजी की तारीफ में क्या बोले Ajinkya Rahane?
आगे गेंदबाजी की तारीफ करते हुए केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "सुनील ने अच्छी गेंदबाजी की, रसेल से अच्छा सपोर्ट मिला और (अनुकुल) रॉय ने अच्छी गेंदबाजी की। वह हमारे लिए अच्छा कर रहा है, तो सोचा उसे वापस लाया जाए। इस पल से कॉन्फिडेंस लेना अहम है।"
सुनील नरेन पर बोले रहाणे
रहाणे ने आगे कहा, "वह इस फ्रेंचाइजी के लिए चैंपियन गेंदबाज रहा है। एक मैच विनर। एक कप्तान के रूप में उनका और वरुण का होना अच्छा है। नरेन अभ्यास में जल्दी आ रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं और बैटिंग भी कर रहे हैं।"
आंद्रे रसेल पर बोले रहाणे
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आंद्रे रसेल पर बात करते हुए कहा, "रसेल अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहे हैं। वह ट्रेनिंग में यॉर्कर गेंदबाजी कर रहे हैं और हमने सोचा कि उन्हें बैक किया जाए। वो हमारे लिए शानदार रहे। जब भी उन्होंने गेंदबाजी की है, तो विकेट लिए हैं।"
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।