Table of Contents
IPL 2025, KKR Playing 11 vs DC: 29 अप्रैल मंगलवार को आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें अपना 10वां मुकाबला खेलने वाली है। ऐसे में आइयें जानते हैं KKR की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं।
कोलकाता डिफेंडिंग चैंपियन है लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने नीलामी में 23.75 करोड़ रुपए में वेंकटेश अय्यर को खरीदा था लेकिन वे उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में उनकी जगह किसी और को मौका दिया जा सकता है लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है।
ओपनिंग की जिम्मेदारी रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन के नाम
दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन मैदान में उतर सकते हैं। दोनों की फॉर्म पर नज़र डालें तो बता दें, रहमानुल्लाह गुरबाज़ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ रहे है। वहीं, सुनील नरेज का पल्ला अभी बहुत हल्का है। वह इस मुकाबले में टीम को अच्छी जीत दिलाने में योगदान कर सकते हैं।
KKR Playing 11 vs DC: मिडिल में नजर आएंगे अजिंक्य रहाणे के साथ यह खिलाड़ी
KKR के कप्तान आंजिक्य रहाणे शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रामदीप सिंह बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैदान में नज़र आएँगे। इस मुकाबले में सभी की निगाहें युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी पर रहने वाली है, क्योंकि पिछले मुकाबले में इनकी बल्लेबाजी का चर्चा तूल पर था।

KKR Playing 11 vs DC: एक बार फिर दिखेगा वरुण चक्रवर्ती का जलवा
कोलकाता के गेंदबाजों पर नज़र डालें तो सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर शानदार फॉर्म के साथ मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा नई गेंद से शुरूआती विकेट लेने में आगे रहने वाले हैं। साथ ही अनुभवी और तेज गेंदबाज की भूमिका एनरिक नॉर्खिया के कंधे पर होगी।
DC के खिलाफ KKR का संभावित प्लेइंग इलेवन (KKR Playing 11 vs DC)
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।
Read More:
Asia Cup 2025 के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
IPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में सालों बाद कर सकते हैं वापसी!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले 4 खिलाड़ी होंगे बाहर, इंग्लैंड दौरे पर टीम में नहीं मिलेगी जगह!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।