Table of Contents
IPL 2025, KKR Playoff Scenario: आईपीएल 2025 दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। बीते शाम शनिवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बारिश के कारण रोकना पड़ा जिसके कारण कोलकाता का प्लेऑफ में जाने का सपना थोड़ा और मुश्किल हो गया।
कोलकाता ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमे से उन्हें मात्र 3 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ वह अंक तालिका लिस्ट में सातवें स्थान पर है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है।
कैसे मिलेगा KKR को प्लेऑफ का टिकट (KKR Playoff Scenario)
कोलकाता नाइट राइडर्स को अब 5 और मुकाबले खेलने हैं। इन बचे 5 मुकाबलों में KKR को किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, तो प्लेऑफ में आने का सपना इस सीजन सपना ही रह जाएगा। पूरी टीम को मेहनत कर यह 5 जीत अपने नाम करना होगा। आगे इसमें से एक मुकाबला भी हारते हैं तो प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो जाएगा।

प्लेऑफ में जाने के लिए इतने पॉइंट्स की है जरूरत
कोलकाता अगर बचे हुए 5 मैच जीत लेती है, तो टीम को कुल पॉइंट 17 हो जाएंगे। इस पॉइंट के साथ कोलकाता को प्लेऑफ में जाने के लिए आसानी से टिकट मिल सकती है। अगर एक मुकाबला भी टीम हारती है तो ऐसी अवस्था में KKR को बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
KKR Playoff Scenario: बारिश ने बिगाड़ा KKR का समीकरण
कोलकाता का पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था। मुकाबले के दौरान बारिश हो गई, जिसके कारण कोलकाता का प्लेऑफ का समीकरण पूरी तरह से खराब हो गया। अब कोलकाता के लिए आने वाला हर एक मुकाबला एहम होने वाला है। ऐसे में फैंस को अजिंक्य रहाणे से अच्छी कप्तानी और खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Read More:
शुभमन गिल की बहन ने दिखाया बोल्ड अवतार, बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं सुंदरता में फेल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।