IPL 2025 KKR RETENTION LIST: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है केकेआर!

IPL 2025 KKR RETENTION LIST: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
M Starc Rinku Singh

M Starc Rinku Singh

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल के इतिहास में अपना तीसरा खिताब जीता था। पूरे ही सीजन में उनकी टीम काफी संतुलित और फॉर्म में नज़र आ रही थी। इसी कारण इस साल से पहले होने वाले नीलामी में कोलकता को नुकसान हो सकता है क्योंकि उन्हें कुछ मैच विनर को गवाना पड़ सकता है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकता की टीम इन 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

KKR मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

1.आंद्रे रसल:

इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर आंद्रे रसल का है जो काफी सालों से कोलकाता की टीम का अहम हिस्सा है। उन्हें पिछली मेगा ऑक्शन से पहले भी टीम ने रिटेन किया है और इस सीजन भी टीम उन्हें रिटेन करने वाली है।

2. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने नीलामी में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था। उनकी कप्तानी में ही इतने सालों के बाद कोलकाता की टीम अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीत पाई थी। इसी कारण टीम उन्हें अगले ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।

3. सुनील नारायण

इस लिस्ट में अगला नाम सुनील नारायण का है। आईपीएल में उनका रिकॉर्ड कमाल का है और वें गेंदबाज़ी से सभी को परेशान तो करते ही है। पिछले सीजन ओपन करते हुए उनके लिए एक कमाल का सीजन भी रहा था।

4. मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क के पीछे कोलकाता नाईट राइडर्स ने काफी पैसे खर्च किए थे। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था और वें इस फॉर्मेट में काफी अहम खिलाड़ी है। केकेआर की टीम उन्हें इस सीजन से पहले भी रिटेन कर सकती है।

5. रिंकू सिंह

इस लिस्ट में अगला नाम उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह का है। उन्होंने आईपीएल में केकेआर की ओड़ से काफी मुकाबलें जिताए है और वें अंतिम ओवर में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते है। इसी कारण टीम उन्हें रिटेन कर सकती है।

 

 

READ MORE HERE: 

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की एतेहासिक जीत के टॉप 5 हीरो!

अंपायर कॉल के कारण आउट होने के बाद गुस्से में थे Virat Kohli, बेरीकैट में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो!

IND vs NZ 2nd Test: भारत की इस शर्मनाक हार के ये खिलाड़ी हैं गुनहगार, देखें लिस्ट!

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने किया Yashasvi Jaiswal पर रिव्यु बर्बाद, तो भारतीय फैंस ने मैदान पर किया ट्रोल

Latest Stories