Player Of The Match Sunil Narine Statement: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 48वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली के खिलाफ जीत दिलाने में स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अहम योगदान दिया। प्लेऑफ के लिए लिहाज से केकेआर के लिए यह जीत काफी अहम रही। इस मैच के जरिए कोलकाता ने सीजन में चौथी जीत दर्ज की। वहीं टीम की जीत में योगदान देने वाले नरेन को मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिसके बाद उन्होंने जीत का क्रेडिट पूरी टीम को दिया।

Sunil Narine का प्रदर्शन

सुनील नरेन ने पहले बैटिंग करते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। फिर गेंदबाजी करते हुए नरेन ने 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्चे।

'प्लेयर ऑफ द मैच' बनकर क्या बोले Sunil Narine?

सुनील नरेन ने कहा, "यह पूरी तरह से टीम का प्रयास था। जिस तरह से हमने गुरबाज के साथ शुरुआत की और फिर अंगकृष और रिंकू। मैं अभी भी खुद को वापसी करके टीम के लिए योगदान देने के लिए बैक करता हूं। कुछ गेम ऐसे होते हैं जिन्हें आप जल्दी शुरू करते हैं और बाद में संघर्ष करते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप देर से शुरू करते हैं।"

बॉलिंग पर बोले नरेन

आगे नरेन ने बॉलिंग को लेकर बात करते हुए कहा, "मैंने सभी विकेट का आनंद लिया, सभी अहम थे। आपको जितने ज्यादा विकेट मिलते हैं, टीम के लिए अच्छा होता है।"

अपने डायरेक्ट हिट पर बोले नरेन

नरेन ने कहा, "महान फील्डर नहीं। रनआउट मिलने से अच्छा लगा। सिर्फ गेंद उठाई और जितनी ताकत से हो सकता था फेंक दी। आत्मगौरव मुझे आगे बढ़ाता है।"


Read more:

KKR vs DC: कोलकाता के खिलाफ मिली हार का दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने किसे ठहराया जिम्मेदार? बोले

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।