KKR vs GT: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला सोमवार की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस दौरान दोनों ही टीमें जोश के साथ खेलते हुए नज़र आएँगे।

इस सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 21 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले में रोमांच भरपूर मिलने वाला है। आइये जानते है किसका पलड़ा हो सकता है भारी। साथ ही यह भी जानेंगे कैसा होगा ईडन गार्डन्स स्टेडियम का पिच।

कोलकाता का अब तक प्रदर्शन

कोलकाता का पिछले मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था। जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब तक कोलकाता ने इस सीजन का आधा मुकाबला यानी 7 मुकाबले खेले है, जिसमे उन्हें 3 में जीत और 4 मैंचों में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ कोलकाता अंक तालिका के छठवें स्थान पर हैं। लेकिन कोलकाता के तरफ से गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और हर्षित राणा फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।

KKR Vs GT
KKR Vs GT

इस सीजन गुजरात का प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में है। गुजरात का पिछले मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ रहा, जिसमे वह 7 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ वह अंक तालिका के पहले स्थान पर हैं। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर ने लगातर बेहतरीन पारी खेल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में नाबाद 97 रन बनाएं थे। इसके अलावा साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया भी अच्छी पारी खेल रहे हैं।

KKR vs GT: जानें मौसम और पिच का हाल

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के शुरुआती ओवरों के लिए अनुकूल मानी जाती है। छोटी बाउंड्री होने के कारण चौके छक्के जड़ना बल्लेबाजों के लिए आसान रहेगा। लेकिन जैसे जैसे मैच अंत के करीब जाएगा, पिच पर गेंद रुककर आने लगेगी जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है।

दूसरी पारी के दौरान ओस का असर हो सकता है। इस लिए टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम साफ रहने वाला है और तापमान करीब 36°C तक रहने की उम्मीद की जा रही है।

KKR vs GT: किसके नाम हो सकता है यह मुकाबला

इस सीजन खेले गए कोलकाता और गुजरात के प्रदर्शन को देखते हुए, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सोमवार का यह मुकाबला गुजरात के हाथ में होने वाला है। क्योंकि गुजरात के टॉप ऑर्डर और गेंदबाज़ी दोनों ही संतुलित और फॉर्म में हैं।

Read More:

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल से हुई बड़ी गलती, BCCI ने ठोका 12 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है मामला

25 मई को IPL 2025 फाइनल के दिन एक साथ संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, पिछले 18 सालों से हैं टूर्नामेंट का हिस्सा

IPL 2025, KKR vs GT: राशिद खान और शाहरुख खान बाहर? KKR के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है GT

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।