IPL 2025 19th KKR vs LSG Match Might Reschedule: आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले एक मैच को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। बंगाल पुलिस की तरफ से मुकाबले को रीशेड्यूल करने की दरखास्त की गई है। 6 अप्रैल को 18वें सीजन का 19वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस दिन राम नवमी है, जिसके कारण मुकाबले के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं हो पाएगा।
मैच के लिए नहीं होगा पर्पाप्त पुलिस बल (IPL 2025)
राम नवमी के दिन शोभायात्रा निकलती है, जिसमें पुलिस बल सुरक्षा के इंतजाम में व्यस्त रहेगा। इसी के चलते मुकाबले की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की तरफ से इस पर क्या फैसला लिया जाता है।
कोलकाता पुलिस ने लिखा पत्र (IPL 2025)
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया कि कोलकाता पुलिस ने मुकाबले की तारीख बदलने को लेकर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB)को एक पत्र लिखा। पत्र में कोलकाता पुलिस की तरफ से कहा गया कि राम नवमी के कारण मैच के दिन पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं हो सकेगा।
बीसीसीआई को दे दी गई जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि राम नवमी के दिन बंगाल में करीब 20 हजार से ज्यादा शोभायात्रा निकलती हैं, जिसके चलते सुरक्षाकर्मी इनमें व्यस्त रहेंगे। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। 6 अप्रैल के दिन पुलिस बल सुरक्षा दे पाने में असमर्थ दिख रहा है। इस मामले को लेकर बीसीसीआई में भी खबर पहुंच गई है।
पिछले साल भी रीशेड्यूल हुआ था मैच
बता दें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में राम नवमी के दौरान मैच रीशेड्यूल हुआ था। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच रीशेड्यूल हुआ था। बताते चलें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत भी ईडन गार्डन से होगी। पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।
Read more: