IPL 2025, KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें ईडन गार्डन में आमने-सामने थीं। हालांकि, ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। इस मुकाबले के बाद अंक तालिका में कुछ बदलाव हुए हैं और पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में एंट्री मारी है। बता दें कि ईडन गार्डन में भारी बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो सका और इसी वजह से अंत में मैच को रद्द करने का फैसला किया गया है।
पंजाब और कोलकाता(KKR vs PBKS) दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था लेकिन अब दोनों टीमों को एक एक अंक मिला है। पंजाब ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बना लिए थे और ऐसे में वे इस मुकाबले में आगे थे। हालांकि, बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद भी पंजाब को एक अंक मिला और इसके टीम टॉप 4 में पहुंच गई।
KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में मारी एंट्री
पंजाब ने इस सीजन अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। ऐसे में मौजूदा समय में उनके कुल 11 अंक हैं और वे अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हैं। इससे पहले चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम थी, जिनके इस समय 10 अंक हैं लेकिन अब वे पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। भले ही ये मुकाबला रद्द(KKR vs PBKS) हो गया लेकिन इसके बावजूद पंजाब को फायदा हुआ है।

गुजरात पहले स्थान पर बरकार(KKR vs PBKS)
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में गुजरात की टीम पहले नंबर पर काबिज है। उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं और 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वे 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तीसरे नंबर पर है। इन दोनों टीमों के भी 12-12 अंक हैं लेकिन रन रेट की वजह से वे ऊपर नीचे हैं।
बाकी टीमों का क्या है हाल
अगर टॉप-4 से बाहर की बात करें तो यहां पर पांचवें नंबर पर मुंबई की टीम है, जबकि लखनऊ की टीम छठे स्थान पर काबिज हैं। हालांकि, दोनों के 10-10 अंक हैं लेकिन मुंबई का रन रेट बेहतर है। कोलकाता की टीम 7 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि आठवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिनके इस समय 6 अंक हैं। नौवें नंबर पर राजस्थान और आखिरी पायदान पर चेन्नई है।
Read More:
PBKS vs KKR: बारिश में धुला पंजाब और कोलकाता का मैच, जानें किसे हुए फायदा और किसे पहुंचा नुकसान
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।