KKR vs PBKS Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच देखने को मिलेगा। यह मुकाबल कोलकाता के घर ईडन गार्डन्स में होगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें पावरफुल सेना को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं।

दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में हार कर यह मुकाबला खेलने मैदान में उतर रही हैं। जहां पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 विकेट से हार झेली थी, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रन से हार का सामना करना पड़ा।

पिछले मुकाबले में कोलकाता की हुई थी जीत

दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में कोलकाता के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 111 रनों पर ढेर कर दिया था। लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने बदला लेते हुए कोलकाता को मात्र 95 रनों पर ही ऑल आउट कर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था। कोलकाता इस मुकाबले में पंजाब से बदला ले सकती है।

KKR vs PBKS Dream 11 Prediction
KKR vs PBKS Dream 11 Prediction

KKR vs PBKS Dream 11 Prediction: ईडन गार्डन्स की पिच किसके लिए होगी फायदेमंद

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच उछाल भरी है, जिसमे बल्लेबाजों को शानदार पारी खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन यह उन बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होगा जो मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरेंगे। क्योंकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, पिच धीमे पड़ने लगती है। यानी कि दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो सकती है।

KKR vs PBKS Dream 11 Prediction: कोलकाता बनाम पंजाब के लिए फैंटसी टीम

बल्लेबाज- अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, प्रियांश आर्या.

विकेटकीपर- जोश इंग्लिस.

ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, सुनील नरेन, मार्को जेनसेन.

गेंदबाज– हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल.

ये टीम हमने अपने विश्लेषण के आधार पर बनाई है और अगर आप इसमें बदलाव करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। आप अपनी समझ-बूझ के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं।

Read More:

PBKS Playing 11: कोलकाता के खिलाफ कैसी होगी पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11, क्या होंगे बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

KKR Playing 11: रिंकू सिंह और सुनील नरेन होंगे बाहर? पंजाब के खिलाफ बदल जाएगी कोलकाता की टीम? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।