KKR Playing 11: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने सामने होंगे। प्लेऑफ की लिस्ट में कदम रखने के लिए कोलकाता को यह मुकाबला जितना बेहद ही जरूरी है। आइये जानते हैं पंजाब के खिलाफ कौन कौन से खिलाड़ी मैदान में उतर सकते है।
KKR Playing 11: ओपनिंग के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन का नाम
पंजाब किंग्स के खिलाफ ओपनिंग करने विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन को मौका मिल सकता है। अब तक गुरबाज़ को कम मौके मिले है, लेकिन उनको और मौके मिल सकते हैं। वहीं, सुनील नरेन भी अच्छी ओपनिंग में रहमानुल्लाह गुरबाज़ का साथ दे सकते हैं। हालांकि इस सीजन उनके बल्ले से कुछ खास रन नही निकले हैं, लेकिन पंजाब के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर उम्मीद लगाई जा सकती है।
KKR Playing 11: फिनिशर की भूमिका निभाएंगे रिंकू सिंह
कप्तान अंजिक्य रहाणे पिछले कुछ मैचों से शांत नज़र आ रहे है लेकिन इस मुकाबले में उनकी आक्रामक सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने की उम्मीद है। वहीं हमेशा की तरह रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार है। वहीं इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज़ अंकृष रघुवंशी और अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की भूमिका अहम होगी। साथ ही वेंकटेश अय्यर अपनी स्ट्राइक रोटेशन और बाउंड्री हिटिंग में सुधार कर टीम का साथ देंगे।
हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा का दिखेगा शानदार प्रदर्शन
अब तक हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा नई गेंद से विकेट निकालने में सफल रहे हैं। अब तक यह दोनों ही गेंदबाज पावरप्ले और डेथ ओवर्स में टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन संभालते हुए दिख सकते हैं।

KKR Playing 11: पंजाब के खिलाफ कोलकाता का संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रामदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्टजे
इम्पैक्ट प्लेयर- वरुण चक्रवर्ती
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।