PBKS Playing 11: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी। आइये जानते हैं कोलकाता के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। क्या टीम में नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के रूप में बदलाव देखने को मिलेगा? यहां आपको सब जवाब मिलेंगे।
ओपनिंग करने मैदान में उतरेंगे प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य
इस सीजन पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिल रहा है। उनका अगला मुकाबला कोलकाता के साथ है। कोलकाता के खिलाफ मैदान में पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे पहले ओपनिंग करने विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह और युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य आएंगे। प्रभसिमरन सिंह ने अब तक खेले गए कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत की है। हालांकि बड़ी पारियां नहीं खेल पाए।
वहीं प्रियांश आर्य का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ बढ़िया पारी खेली थी और चेन्नई के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक भी जड़ा था। इस बल्लेबाज को पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है।

BKS Playing 11: कप्तान अय्यर और शशांक खेल सकते हैं बड़ी पारी
टीम के बल्लेबाजों पर नज़र डालें तो कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले कुछ मैचों से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाएं है। लेकिन इस मुकाबले में उनसे उम्मीद है कि वह टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं। वहीं नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने अपने शुरूआती मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। फिलहाल उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। लेकिन उन्हें अब इस मुकाबले से फॉर्म में आना होगा।
PBKS Playing 11: पंजाब किंग्स की शानदार गेंदबाजी
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के बल्ले से भले से रन न निकल रहे हो, लेकिन गेंदबाज दूसरी टीमों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। खासकर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। उन्होंने पिछले मैच में 4 विकेट लेकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। वहीं चहल, अर्शदीप सिंह, ज़ेवियर बार्टलेट और मार्को यान्सन भी अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते सकते है।
PBKS Playing 11: कोलकाता के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यान्सन, अर्शदीप सिंह, ज़ेवियर बार्टलेट
इम्पैक्ट प्लेयर- युजवेंद्र चहल
Read Also:
पिछले 760 दिनों से खामोश है MS Dhoni का बल्ला, शर्मनाक रिकॉर्ड देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।