IPL 2025 KKR vs RCB 1st match Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से धूल चटाकर जीत अपने नाम की। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु के लिए मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें रन चेज करते हुए विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर हुए टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
कोहली और फिलिप सॉल्ट का कमाल (IPL 2025)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 (51 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम के लिए लगभग जीत सुनिश्चित कर दी। कोहली ने सबसे बड़ा पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59* रन बनाए। वहीं सॉल्ट ने 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन स्कोर किए।
आरसीबी ने टॉस जीतकर किया सही फैसला (IPL 2025)
बता दें कि मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल ठीक साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 174/8 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन स्कोर किए।
रन चेज में आरसीबी की पारी
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी को कोहली और सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। टीम को पहला झटका 9वें ओवर में लगा। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट देवदत्त पाडिक्कल (10) के रूप में जल्दी गिर गया। फिर नंबर चार पर उतरे कप्तान रजत पाटीदार ने छोटी लेकिन धुआंधार पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
इसके बाद कोहली और लिविंगस्टन ने चौथे विकेट के लिए 15* (5 गेंद) रनों की छोटी सी साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी। बताते चलें कि आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177/3 रन बनाकर जीत हासिल की।
Read more:
Rinku Singh ने पहले किया डांस, फिर Virat Kohli ने बनाया मजाक! बोले, 'ये सिसो कहां से आया...'