IPL 2025 KKR vs RCB Innings Highlights: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 174/8 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर की पारी काफी नाटकीय रही। टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। तीसरे ओवर के बाद टीम ने धुआंधार बैटिंग कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों की हालत खराब की, लेकिन तीसरे विकेट के बाद बेंगलुरु फिर से हावी दिखी। तो आइए जानते हैं कि पारी का पूरा हाल क्या रहा।
रहाणे का धूम धड़ाका और पांड्या की फिरकी ने किया कमाल
रहाणे ने केकेआर के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन स्कोर किए। वहीं आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए।
ईडन गार्डन में IPL 2025 का पहला मैच
कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले के लिए केकेआर और आरसीबी की टीमें मैदान पर हैं। मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी के दौरान कई बार ऐसा लगा कि आरसीबी ने गलत फैसला किया, लेकिन कई बार ऐसा भी प्रतीत हुआ कि रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी का फैसला बिल्कुल ठीक रहा।
केकेआ की पारी
पहले बैटिंग के लिए उतरी केकेआर को शुरुआती झटका पारी की पांचवीं गेंद पर ही लग गया, जब ओपनिंग पर उतरे क्विंटन डिकॉक (04) आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने टीम को स्थिरता प्रदान करते हुए दूसरे विकेट के लिए 103 (55 गेंद) रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद टीम को फिर कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी।
टीम को दूसरा झकटा 10वें ओवर में 107 रन पर सुनील नरेन के रूप में लगा, जिन्होंने 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन स्कोर किए। इसके बाद टीम को अगला यानी तीसरा झटका रहाणे के रूप में 109 रन पर लगा। रहाणे केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
तीसरे विकेट के बाद कमजोर पड़ी केकेआर
रहाणे के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद केकेआर की बैटिंग एकदम से कमजोर पड़ गई। फिर टीम का चौथा विकेट 13वें ओवर में 125 रन पर वेंकटेश अय्यर (06) के रूप में, पांचवां विकेट 15वें ओवर में 145 रन पर रिंकू सिंह (12) के रूप में, छठा आंद्रे रसेल (04) के रूप में, सातवां अंगकृष रघुवंशी (30) के रूप में और आठवां हर्षित राणा (05) के रूप में गिरा। इस तरह टीम 20 ओवर में 174/8 रन बना सकी।