IPL 2025 KKR vs RCB Shah Rukh Khan Sad: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी केकेआर ने पहला विकेट क्विंटन डिकॉक के रूप में खोया, जिस पर शाहरुख खान का चेहरा उतर गया।
उदास हुए शाहरुख खान (IPL 2025)
बता दें कि मुकाबले से पहले टूर्नामेंट के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें शाहरुख खान मौजूद रहे थे। अब वह मुकाबला देखने के लिए भी स्टैंड्स में मौजूद हैं। बैटिंग कर रही केकेआर ने पहला विकेट पारी की पांचवीं गेंद पर ही क्विंटन डिकॉक के रूप में गंवा दिया। डिकॉक के विकेट पर शाहरुख खान काफी निराश दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जल्दबाजी में डिकॉक ने गंवाया विकेट (IPL 2025)
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड पहला ओवर लेकर आए। ओवर की तीसरी ही गेंद पर डिकॉक का कैच छूट गया। सुयश शर्मा ने डिकॉक का कैच टपकाया। फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर ही केकेआर के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने कीपर जितेश शर्मा को कैच थमाकर अपना विकेट गंवा दिया। डिकॉड ने 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए।
WHAT A CATCH BY JITESH SHARMA 🔥 pic.twitter.com/gOryIMTLSI
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
केकेआर बनाम आरसीबी हेड टू हेड (IPL 2025)
गौरतलब है कि अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 34 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों के बीच 35वां मुकाबला आईपीएल 2025 में खेला जा रहा है। बीते 34 मैचों में केकेआर ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु ने 14 मैच अपने नाम किए हैं।
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में कोलकाता ने हाई स्कोर 222 रनों का बनाया है। वहीं दोनों के बीच सबसे कम टोटल बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम पर दर्ज है। आरसीबी ने सबसे कम 49 रनों का टोटल स्कोर बोर्ड पर लगाया था।
Read more:
Saqlain Mushtaq ने चुनी भारत-पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ Playing 11, इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान