IPL 2025 KKR vs RCB Sunil Narine Not Out Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। जिसमें सुनील नरेन (Sunil Narine) के हिट विकेट होने के बाद नॉट आउट दिए जाने पर बहस शुरू हो गई है। दरअसल, एक गेंद पर उनका बल्ला स्टंप्स को छू गया था। लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट देने की बजाय उस गेंद को 'वाइड बॉल' करार दिया। जानिए ऐसा क्यों हुआ?

कैसे हुआ पूरा वाकया?

7.4वें ओवर में रसिख सलाम ने सुनील नरेन (Sunil Narine) को गेंद फेंकी, लेकिन यह वाइड रही। यह गेंद मिडिल स्टंप पर शॉर्ट पिच बॉल थी, नरेन ने झुककर खुद को बचाया। ऊंचाई के कारण अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। इस दौरान हल्की अपील हुई कि नरेन हिट विकेट हो गए क्योंकि उनका बल्ला स्टंप से टकराया था, लेकिन अंपायर ने इस अपील को नजरअंदाज कर दिया।

क्या कहता है नियम?

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर बल्लेबाज गेंद को खेलने के दौरान अपने स्टंप्स गिरा देता है, तो उसे ‘हिट-विकेट’ करार दिया जाता है। लेकिन MCC के नियम 35.1.1 के अनुसार, यह आउट तभी मान्य होगा जब गेंद ‘इन प्ले’ हो। चूंकि अंपायर पहले ही इस गेंद को ‘वाइड’ करार दे चुके थे, इसलिए इसे ‘डेड बॉल’ माना गया और नारायण को आउट नहीं दिया गया।

आखिरकार कब आउट हुए Sunil Narine?

हालांकि, नारायण ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्होंने शानदार 44 रन बनाए और 10वें ओवर में रसिख सलाम की ही गेंद पर कैच आउट हो गए। उनकी यह पारी कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 103 रनों की मजबूत साझेदारी के लिए याद की जाएगी।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।