IPL 2025 KKR vs RR Innings Highlights: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 151/9 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। वहीं केकेआर के स्पिन डिपार्टमेंट ने कमाल की गेंदबाजी की।

वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने किया कमाल

कोलकाता के लिए स्पिन डिपार्टमेंट में मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा और हार्षित राणा के खाते में भी 2-2 विकेट गए। बाकी स्पेंसर जॉनसन में 1 विकेट अपने नाम किया। वरुण टीम के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से सिर्फ 17 रन खर्चे।

केकेआर ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पहली पारी के बाद लगभग सही साबित होता दिखा। गेंदबाजों ने कमाल करते हुए राजस्थान को ज्यादा बड़ा टोटल बनाने से अच्छी तरह से रोका। राजस्थान के सभी सूरमा बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए।

राजस्थान रॉयल्स की पारी

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स को ठीक शुरुआत मिली। ओपनिंग पर उतरे यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 33(23 गेंद) रनों की साझेदारी की। फिर दूसरे विकेट के लिए जायसवाल और पराग ने 34(24 गेंद) रनों की साझेदारी की।

इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने शुरू कर दिए। टीम को तीसरा झटका 69 रन पर यशस्वी जायसवाल (29) के रूप में, चौथा झटका वानिंदु हसरंगा (04) के रूप में, पांचवां झटका नितीश राणा (08) के रूप में, छठा झटका शुभमन दुबे (09) के रूप में, सातवां झटका ध्रुव जुरेल (33) के रूप में, आठवां झटका शिमरोन हेटमायर (07) के रूप में और नौवां झटका जोफ्रा आर्चर के रूप में लगा। आर्चर ने अंत में आकर 2 छक्कों की मदद से 17 रन स्कोर किए।

Read more:

3 खिलाड़ी जो शायद अब टीम इंडिया की जर्सी में कभी नहीं आएंगे खेलते हुए नजर