IPL 2025, KL Rahul: कल शाम 10 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 24 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ जहां दिल्ली ने RCB को उनके ही घर में मात देकर जीत का परचम लहराया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह पल इतना खास था कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul) एक अलग तरह का जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें, केएल राहुल के लिए यह मुकाबला बेहद ही खास था। RCB के खिलाफ वह अंत तक मैदान में खड़े रहें और 93 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे थे। इस दौरान केएल राहुल ने मैदान पर अपना बल्ला गाड़ा जिसे देख सभी हैरान हो गए। सिर्फ इतना ही नहीं राहुल ने बल्ला गाड़ने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड भी बताया था।

KL Rahul
KL Rahul

उनका यह अंदाज लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। हर तरफ KL Rahul की इस अंदाज पर काफी चर्चा हो रहा है। इस चर्चा के बीच अब खुद राहुल ने इस मुद्दे पर बात की है।

KL Rahul ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा

गौर करें कुछ सालों से आईपीएल में केएल राहुल की काफी आलोचना होती रही है। वह अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी तो करते थे लेकिन मैच के आखिरी तक मैदान में खड़े रह कर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पा रहे थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में वह आखिरी तक मैदान में खड़े होकर मैच को खत्म करते थे। उसी फॉर्म को याद करते हुए राहुल ने RCB के खिलाफ शानदार पारी खेली और टीम को जीता कर ही वापस लौटे।

''ये मेरा है'' : केएल राहुल

RCB को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में केएल राहुल नज़र आ रहे है। केएल राहुल ने वीडियो में कहा, "मेरे लिए ये एक खास जगह है। मैंने जो सेलिब्रेशन किया है, वो मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म में से एक कांतारा से है। ये मैदान और ये जगह वो है, जहां मैं खेलते हुए बड़ा हुआ हूं और ये मेरा है."

KL Rahul ने दिलाई दिल्ली को जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को उनके ही घर में मात देते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए और DC को 164 रनों का टारगेट दिया। दिल्ली ने 164 रनों का पीछा करते हुए 4 विकेट गवा कर 169 रन बनाए। ऐसे ही RCB को अपने ही घर एम चिन्नास्वामी स्टेडिय में हार का सामना करना पड़ा।

Read More :

KL Rahul के लिए बेंगलुरु के फैंस ने की RCB से बगावत, लाइव मैच में फ्रेंचाइजी के खिलाफ जाकर फैंस ने की ये हरकत

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।