Rishabh Pant Statement: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 13वें लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह लखनऊ की सीजन में दूसरी हार रही। टीम ने अब तक कुल तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो गंवा दिए हैं। पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने अजीबो-गरीब बयान देते हुए कह दिया कि वह अभी भी घर की परिस्तिथि का आकलन कर रहे हैं।
Rishabh Pant ने किसे ठहराया हार का जिम्मेदार?
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा, "टोटल पर्याप्त नहीं था। हमने 20-25 रन कम बनाए थे, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अभी भी घरेलू कंडीशन का आकलन कर रहे हैं। जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हर खिलाड़ी मैच को आगे ले जाने की भरपूर कोशिश कर रहा है।"
आगे विकेट के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, "आईडिया स्लो विकेट पाने का था। मुझे लगता है कि धीमी गेंद रुक रही थी। हमने इस मैच से सीख ली और आगे बढ़े। बहुत सारे पॉजिटिव भी हैं, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।
Rishabh Pant फिर हुए फ्लॉप, लखनऊ के 27 करोड़ दांव पर
बता दें कि पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। इस कीमत के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इतने महंगे होने के बावजूद वह अब तक आईपीएल की तीनों ही पारियों में फ्लॉप नजर आए हैं। लखनऊ ने अब तक तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें पंत का बल्ला खामोश ही रहा है। तीनों ही मुकाबलों में पंत ने क्रमश: 00, 15 और 02 रन स्कोर किए हैं।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।