IPL 2025 DC vs LSG, Rishabh Pant Statement: आईपीएल 2025 का 40वां लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मुकाबले में दिल्ली ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं मैच में मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अच्छे मूड में नहीं दिखे। पंत ने कहा कि टीम 20 रन से पीछे रह गई थी। इसके अलावा उन्होंने टॉस हारने को लेकर भी बात की। तो आइए जानते हैं कि मैच के बाद पंत क्या कुछ बोले।
मैच के बाद क्या बोले ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हमें पता था कि हम 20 रन कम रह गए हैं। टॉस ने अहम किरदार अदा किया। जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है उसे विकेट से बहुत मदद मिल रही है। लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है कि विकेट बेहतर होता जाता है। इस तरह से गेम चलता है और शिकायत नहीं कर सकते हैं। हां, टॉस अहम किरदार निभा रहा है, लेकिन हम बहाना नहीं ढूंढ रहे हैं।"
मयंक यादव पर क्या बोले Rishabh Pant?
आगे पंत ने कहा, "हम आयुष को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे मयंक को टाइम मिले। उसे टीम में फिट करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि वह अभी एनसीए से आया है। हमने इसका फायदा उठाने के लिए किसी को भेजा है।"
अपने बैटिंग ऑर्डर पर क्या बोले Rishabh Pant?
पंत ने कहा, "विचार फायदा उठाने का था। हमने इस विकेट पर समद को फायदा उठाने के लिए भेजा। उसके बाद मिलर आए और विकेट में फंस गए। ये वो चीजें जिन्हें हमें समझना होगा और आगे बढ़ने के लिए अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन खोजना होगा।"
आगे आने वाले मैचों के बारे में पंत ने कहा, "फिलहाल मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। अभी मैच खत्म किया है। हम दोबारा जुड़ेंगे और फिर से ध्यान लगाएंगे। अगला मुकाबला फ्रेश स्टार्ट के साथ खेलना है।"
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।