Rishabh Pant Statement: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। यह लखनऊ की सीजन में चौथी जीत रही, जिसके बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी खुश नजर आए। पंत ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने उसी रास्ते को अपनाया और अपनी काबीलियत पर भरोसा किया।
मैच के बाद क्या बोले Rishabh Pant?
मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "जाहिर तौर पर खुश हूं। हमने उसी रास्ते को अपनाया और अपनी काबीलियत पर भरोसा किया और एक वक्त पर एक मैच लिया।"
अंत में गुजरात की रन गति धीमी करने पर पंत ने कहा, "आईडिया यह था कि यॉर्कर और विकेट पर धीमी गेंदें डाली जाएं। गेंदबाजों ने सही ठिकाने पर गेंदबाजी की और वापसी की।"
गेंदबाजी में हुई शुरुआत से खुश नहीं थे Rishabh Pant
ऋषभ पंत ने कहा, "शुरुआत खुशहाल नहीं थी लेकिन जिस तरह हमने वापसी की वो शानदार था। मैं हर गेम के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं जितना ज्यादा वक्त विकेट पर गुजारता हूं, मुझे उतना ही बेहतर महसूस होता है। टीम में निकोलस पूरन के होने से खुश हूं। आप चाहते हैं कि ऐसा कोई खिलाड़ी विरोधी टीम की बजाय हमारी टीम में हो। जिस तरह वो बल्लेबाजी कर रहे हैं वो शानदार है।"
लखनऊ ने 6 विकेट से मारी बाजी
बता दें कि मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 180/6 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान गिल ने 60 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने 19.3 ओवर में 186/6 रन बनाकर जीत अपने नाम की। टीम के लिए निकोलस पूरन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।