IPL 2025 LSG RETENTION LIST: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंपनी होगी। बता दें कि इस बार सभी टीमें अधिक से अधिक से 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। हालांकि, ऐसा करने पर वो राइट टू मैच कार्ड यानी RTM का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी। ऐसे में अधिकतर टीम में 5 प्लेयर्स को रिटेन करती हुई दिखाई दे सकती हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी शामिल है। LSG इस बार 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है।
आईपीएल 2022 से ही लखनऊ की कप्तानी स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कर रहे हैं। हालांकि, इस बार उनको लेकर मीडिया में तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल को लखनऊ रिटन करती है या नहीं। हम इस आर्टिकल में उन 5 खिलाड़ियों पर चर्चा करने वाले हैं, जिन्हें लखनऊ की टीम रिटेन करेगी। हालांकि, अभी तक किसी भी प्लेयर्स का नाम तय नहीं हुआ है कि उन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन ही करने वाली है।
इन 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है LSG-
1. केएल राहुल
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है। हालांकि, इसकी भी पूरी संभावनाएं हैं कि लखनऊ की टीम उन्हें रिटेन कर ले। राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग और कप्तानी का भी विकल्प देते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज नहीं करना चाहेगी और राहुल को रिटेन किया जा सकता है।
2. मयंक यादव
भारत के युवा सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी गति से प्रभावित करके भारतीय टीम में भी जगह बनाई। मयंक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य में बड़े स्टार बन सकते हैं। ऐसे में लखनऊ की टीम उन्हें हर हाल पर रिटेन करेगी।
3. मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। स्टोइनिस 2022 से ही लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं और फ्रेंचाइजी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है।
4. निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की क्षमता से सभी वाकिफ हैं। पूरन को लखनऊ की टीम किसी भी कीमत पर रिटेन करना चाहेगी। पूरन मध्य क्रम में LSG को मजबूती प्रदान करते हैं और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं उन्होंने अकेले दम पर कई बार मैच का रुख बदला है और उनकी क्षमता को देखते हुए ही लखनऊ की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है।
5. आयुष बडोनी
युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई बार अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है। हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में लखनऊ की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 2nd Test: Virat Kohli का खराब फॉर्म जारी, मिचेल सैंटनर का बने एक बार फिर शिकार!