IPL 2025 LSG vs CSK 30th Match Winning Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें (LSG vs CSK) आईपीएल 2025 के 30वें लीग मैच में कल यानी 14 अप्रैल, सोमवार को आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह भिड़ंत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी। इस मैच के जरिए लखनऊ सीजन की पांचवीं और चेन्नई दूसरी जीत तलाश करेगी। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मार सकती है। यहां आपको मुकाबले की भविष्यवाणी मिलेगी।

LSG vs CSK हेड टू हेड

चेन्नई और लखनऊ के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लखनऊ ने बढ़त हासिल करते हुए 3 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है। वहीं चेन्नई को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। इसके अलावा दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है।

LSG vs CSK विनिंग प्रिडिक्शन

सोमवार को शाम साढ़े सात बजे खेले जाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में अगर विनिंग प्रिडिक्शन की बात की जाए तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ काफी आगे नजर आ रही है।

सबसे पहले हेड टू हेड के लिहाज से लखनऊ विनिंग प्रिडिक्शन में आगे दिख रही है क्योंकि चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ अब तक सिर्फ एक ही मैच जीता है। इसके अलावा मौजूदा सीजन के प्रदर्शन के लिहाज से भी लखनऊ आगे नजर आ रही है। लखनऊ ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई को 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिली है। इस तरह लखनऊ प्रदर्शन के लिहाज से भी विनिंग प्रिडिक्शन में आगे नजर आ रही है।

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 के अंदर मौजूद है। वहीं चेन्नई सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर है। लखनऊ के पास 8 पॉइंट्स और +0.162 का नेट रनरेट है। चेन्नई के पास सिर्फ 2 पॉइंट्स और -1.554 का नेट रनरेट मौजूद है।

Read more:

विराट कोहली ने टीम की मेहनत पर फेरा पानी, RCB को कराया 24 रनों का नुकसान, जानिए किस गलती की मिली सजा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।