IPL 2025 LSG vs CSK Ayush Badoni Wicket: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने पहली गेंद से ही शानदार गेंदबाजी की है।

लेकिन एक समय के लिए आयुष बदोनी (Ayush Badoni) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिरदर्द बन गए थे। क्योंकि आउट होने के बाद भी उन्हें थर्ड अंपायर से जीवनदान मिल रहा था। लेकिन अंत में रवींद्र जडेजा ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया और आयुष बदोनी एमएस धोनी (MS Dhoni) की स्टंपिंग में फंस गए।

पहले आउट के बाद तीसरे अंपायर ने बदली Ayush Badoni की किस्मत

12.5 ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर आयुष बादोनी (Ayush Badoni) ने अपर कट करने की कोशिश की लेकिन बॉल सीधे फील्डर के हाथों में चली गई। चेन्नई को लगा कि विकेट मिल गया, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे ‘नो बॉल’ करार दिया क्योंकि यह ओवर की तीसरी शॉर्ट पिच डिलीवरी थी जो कंधे के ऊपर थी। लखनऊ को फ्री हिट भी मिली और बादोनी को एक और जीवनदान।

फिर डीआरएस ने बदोनी को बचाया

फिर 13वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आयुष बादोनी (Ayush Badoni) ने स्वीच हिट की कोशिश की लेकिन गेंद उनके ग्लव से हल्के से टकराई और पैड पर लगी। अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन बादोनी ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा कि गेंद ग्लव को लगी थी – फिर से नॉट आउट।

एमएस धोनी के 'मास्टरप्लान' ने किया खेल खत्म

लेकिन 13.4 ओवर में रवींद्र जडेजा ने उन्हें चतुराई से फंसा ही लिया। आयुष बादोनी (Ayush Badoni) ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन जडेजा ने गेंद को तेज और बाहर फेंका। गेंद बल्ले से दूर निकल गई और एमएस धोनी ने बिजली की तेजी से उन्हें स्टंप कर दिया। आयुष बादोनी को उम्मीद थी कि शायद धोनी ने गेंद स्टंप्स के आगे पकड़ी हो, लेकिन रिप्ले में सब कुछ क्लीन था और आयुष बादोनी आखिरकार आउट हो गए।

आयुष बदोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 129.41 की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे।

Read More Here:

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

MS Dhoni बने कप्तान तो मचा Mumbai Indians फैंस में हड़कंप, रोहित शर्मा को फिर से कमान देने की तेज हुई मांग

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।