IPL 2025 LSG vs CSK Toss Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 30वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें सोमवार (14 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। घरेलू टीम लखनऊ पहले बैटिंग के लिए मैदान पर नजर आएगी।
चेन्नई और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में क्या हुए बदलाव (IPL 2025)
मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बदलाव किए। वहीं, लखनऊ ने एक बदलाव किया है। चेन्नई में अश्विन और कॉन्वे की जगह ओवर्टन और रशीद को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ लखनऊ में मिचेल मार्श की वापसी हुई है।
टॉस के बाद क्या बोले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान? (IPL 2025)
टॉस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "बहुत अच्छा, हमें अच्छा समर्थन मिला। सभी फैंस का शुक्रिया। हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं, यहां पर ओस का चांस है। दूसरी पारी में विकेट अच्छा हो जाता है। सही स्वभाव बनाना अहम है। हम अपनी बैटिंग के साथ निरंतर नहीं रहे। गेंद के साथ हमारा बैक मजबूत है। पॉजिटिव मानसिकता होना अहम है, वो बड़े शॉट्स खेलना। यह वक्त की बात है। हमने कुछ बदलाव किए हैं। अश्विन और कॉन्वे की जगह ओवर्टन और रशीद आए हैं।
टॉस के बाद क्या बोले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान?
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस के बाद कहा, "यह शानदार है। हम भी पहले गेंदबाजी करते। लखनऊ में विकेट पहली पारी के दौरान धीमा होता है और धीरे-धीरे बेहतर होता जाता है। सीएसके के बारे में हमने सिर्फ यही बात कही कि हम उन्हें ओपनिंग नहीं देना चाहते, हमें बस अपना 100% देने की जरूरत है। हम वहां जाकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सिर्फ एक बदलाव- हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श आए हैं।
मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी।
मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
Read more:
क्रिकेट में भी आया पंजाबी ट्विस्ट, इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सभी को दी बैसाखी की शुभकामनाएं
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।