LSG vs DC: आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और लखनऊ सुपर किंग्स(LSG) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को उन्ही के घर में 8 विकेट से मात दी और जीत का परचम लहराया।
दिल्ली ने टॉस जीतकर(LSG vs DC) पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गवां कर 159 रन बनाएं।160 रनों का पीछा कर दिल्ली ने अपने 2 विकेट गवां कर 161 रन बनाते हुए इस सीजन का 40वां मैच अपने नाम कर लिया। जीत के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने खुशी जाहिर की है।
LSG vs DC: आज मैं पूरी तरह से फिट था: अक्षर पटेल
मुकाबले की समाप्ति के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, "जिस तरह में हमने शुरू में गेंदबाजी की और विकेट नहीं ले पाए। हालांकि, हम मैच में बने हुए थे। हमने 2 विकेट हासिल किए और इसके बाद फिर हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हम उनको 160 के अंदर रोकने में सफल हुए। मुझे थोड़ी चोट थी और इसी वजह से मैं अधिक गेंदबाजी नहीं कर रहा था। हालांकि, आज मैं पूरी तरह से फिट था और इसी वजह एक ही स्पेल में गेंदबाजी की।

अक्षर ने आगे कहा, "जब मैं गेंदबाजी में कोई बदलाव कर रहा था, तो प्लेयर्स के आंकड़े भी देख रहा था। मेरे गेंदबाजों ने मुझे उसी तरह की गेंदबाजी करके दी, जिस तरह की मैं चाहता था। मैं ये नहीं देखता कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ रहा हूं और अपनी ताकत के हिसाब से बल्लेबाजी करता हूं। हमें अपनी फील्डिंग में सुधार की जरूरत है।"
LSG vs DC: लखनऊ की शाम दिल्ली वालों के नाम
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने मैच से पहले ही अपनी तगड़ी रणनीति बना ली थी। टीम की रणनीति पर बल्लेबाज केएल राहुल खड़ा उतरे, उन्होंने 42 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमे तीन छक्के और 3 चौके शामिल हैं। केएल राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
गेंदबाजों की बात करें तो, मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 4 विकेट गिराएं। इसके अलावा स्टार्क और चमीरा ने भी अच्छा खेला।
Read More :
IPL 2025: मोहित शर्मा को दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ क्यों किया प्लेइंग 11 से बाहर? जानें क्या है कारण
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।