IPL 2025 LSG vs PBKS 13th Match Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे पोजीशन पर पहुंच गई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन असली हीरो प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
Prabhsimran Singh के काम आई रिकी पोंटिंग की सलाह
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अपनी खुशी जाहिर की। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में उन्होंने बताया कि उन्हें रिकी पोंटिंग और टीम मैनेजमेंट से खास संदेश मिला। उन्होंने कहा,
"वे सभी दिग्गज खिलाड़ी हैं। जब भी वे कुछ कहते हैं, तो वह हमेशा सकारात्मक होता है। उनके दिमाग में 'अगर-मगर' जैसा कुछ नहीं होता। वे बस यही कहते हैं कि एक ही सोच के साथ मैदान में उतरना है—और वो है जीतने की सोच।"
टीम मैनेजमेंट ने प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने को खुद के खेल पर भरोसा रखने को कहा था। प्रभसिमरन ने बताया,
"मुझे बस यह कोशिश करनी थी कि जब मैं सेट हो जाऊं, तो मैच खत्म करके आऊं।"
अपनी अनोखी शॉट्स पर प्रभसिमरन सिंह ने कहा,
"मैंने इन शॉट्स की बहुत प्रैक्टिस की है, और आज यह कनेक्ट भी हो गए, जो अच्छी बात है।"
अंत में प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने कहा,
"अगर कोई युवा खिलाड़ी अच्छी शुरुआत करता है, तो यह उसके लिए बड़ा मौका होता है। आईपीएल ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं और टीम इंडिया के लिए खेलने का रास्ता बना सकते हैं।"
लखनऊ के खिलाफ प्रभसिमरन का प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 202.94 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिवगेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
- पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यान्श शेडगे, मार्को जॉनसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।