Nicholas Pooran: IPL 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है। ऐसे में सभी टीमों के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। इसी कड़ी में अब सभी फ्रेंचाइजी के पास यह चुनौती है कि आखिर वे किन खिलाड़ियों को रिटन करें और किसे रिलीज करें। इसी दुविधा में लखनऊ सुपर जायंट्स भी फंसी हुई है।
दरअसल, IPL 2025 से पहले लखनऊ की टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को फ्रेंचाइजी रिटेंशन लिस्ट में सबसे ऊपर रख सकती है। पूरन को रिटेन करने के लिए लखनऊ की टीम एक मोटी रकम खर्च कर सकती है। पूरन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनकी क्षमता से सभी वाकिफ हैं।
मोटी रकम में Nicholas Pooran को रिटेन करेगी LSG
अब तक सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ की फ्रेंचाइजी पूरन को 18 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर रिटेन करने वाली है। लखनऊ की रिटेंशन लिस्ट में सबसे आगे निकोलस पूरन को ही रखा जाएगा। यानी पूरन लखनऊ द्वारा रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।
दरअसल, आईपीएल 2025 में पूरन लखनऊ की कप्तानी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मौजूदा कप्तान केएल राहुल को फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं इससे पहले भी वो कई T20 लीग में कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें टीम का नेतृत्व करने का अनुभव भी है।
इन खिलाडियों को रिटेन कर सकती है लखनऊ
राहुल का रिटेन होना फिलहाल बहुत ही मुश्किल लग रहा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी पूरन के साथ मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव और आयुष बडोनी को भी रिटेन कर सकती है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को भी रिटेन करने पर विचार किया जा सकता है।
READ MORE HERE :
आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर MS Dhoni ने अब दिया ये बड़ा हिंट, जानिए ‘थाला’ ने क्या कहा?
IPL 2025 में नई टीम में दिखाई दे सकते हैं Rishabh Pant! इस फ्रैंचाइजी का नाम सबसे आगे
Mumbai Indians ने अगर छोड़ा साथ तो LSG बनाएगी Suryakumar Yadav को टीम का कप्तान, पढ़े रिपोर्ट!
दिल्ली कैपिटल्स या कोलकाता नाईट राइडर्स! आईपीएल 2025 में किस टीम से खेलेंगे Shreyas Iyer ?