IPL 2025 Mayank Yadav Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इसका पहला मैच 22 मार्च को खेला गया। इस लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। लेकिन आईपीएल की शुरुआत में ही लखनऊ को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यह झटका युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के रूप में लगा है। कहा जा रहा है कि वह शुरुआती 7 मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
पहले 7 मैच क्यों नहीं खेलेंगे Mayank Yadav?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मयंक यादव (Mayank Yadav) पिछले साल अक्टूबर से बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। उन्हें पीठ में चोट लगी थी, जिससे उबरने में उन्हें अप्रैल 15 तक का समय लग सकता है। इसका मतलब यह है कि मयंक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआती सात मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे।
मयंक यादव की जगह कौन लेगा?
तेज गेंदबाज आवेश खान और आकाशदीप भी चोटिल होने के चलते फिलहाल एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी से लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी लाइन-अप को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मेंटर जहीर खान का बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हम एनसीए के फैसले पर निर्भर हैं। फिलहाल हमारे खिलाड़ी वहां हैं, और हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आईपीएल में ऐसी अनिश्चितताएं बनी रहती हैं, इसलिए हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।"
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।