IPL 2025 Mayank Yadav Return Update: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीते शुक्रवार (04 अप्रैल) मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम को एक और बड़ा तोहफा मिल गया। दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) वापसी करने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं। मयंक को लेकर टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपडेट साझा किया।

95 प्रतिशत रिकवर हो गए Mayank Yadav

जस्टिन लैंगर ने बताया कि मयंक यादव करीब 95 फीसद रिकवर हो चुके हैं और अब वह फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पहले नेशनल क्रिकेट अकेडमी) में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा, "जो मैं जानता हूं वह एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैंने कल (गुरुवार) को गेंदबाजी करते हुए उनकी कुछ वीडियो देखीं और वह 90 से 95 प्रतिशत क्षमता पर गेंदबाजी कर रहे थे।"

आईपीएल और टीम इंडिया के अच्छी खबर

जस्टिन लैंगर ने आगे कहा, "मयंक भाग रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए अच्छा है। हमने पिछले साल उनका इम्पैक्ट देखा था। मुझे नहीं लगता है कि भारत में कोई भी ऐसा गेंदबाज है जो मयंक से तेज गेंद गेंदबाजी कर रहा है। इसलिए उनके बारे में इतनी बात हो रही है।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जस्टिन लैंगर ने रिसीव किया कॉल

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में जस्टिन लैंगर ने अपने करीब रखे एक रिपोर्टर की मां की फोन कॉल रिसीव की। हालांकि कॉल रिसीव करने से पहले उन्होंने इजाजत ली। कॉल उठाकर लैंगर ने कहा, "मॉम अभी 12:08 AM हो रहा है। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं।"

Mayank Yadav का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि मयंक ने पिछले सीजन (2024) आईपीएल में डेब्यू किया था जहां उन्होंने 4 मैच खेले थे। करियर के 4 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए मयंक ने 12.14 की औसत से 7 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/14 का है।

Read more:

IPL 2025 CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स में हुआ बड़ा बदलाव, 678 दिन बाद लौटा यह धाकड़ बल्लेबाज; जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।