IPL 2025 लगभग आधा समाप्त हो चुका है। हालांकि, प्लेऑफ में कौन सी टीम में पहुंचेंगी, इसको लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है। तोवहीं कुछ टीमें है, जिनके पहुंचने की संभावना बहुत अधिक हो गई है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम शामिल है। हालांकि, वह भी आगे आने वाले मैचों में खराब खेल दिखाती है, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी। ऐसे मे टेबल में निचले क्रम वाली टीमों के पास एक बेहतरीन मौका होगा।

इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी शामिल है। लखनऊ ने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अभी भी इस टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुले हुए हैं और आने वालेमैचों में अगर लखनऊ की टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो वह टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे। ऐसे में लिए जानते हैं कि लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण कैसा है।

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 5 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में उनके पास कुल 10 अंक हैं। तो वहीं अगर प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण पर नजर डालें, तो किसी भी टीम को 16 अंक जरूरी होंगे। लखनऊ के फिलहाल 4 मुकाबले बचे हुए हैं और अगर वह आने वाले मैचों में जीत हासिल करते हैं, तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना आसान होगा।

क्या 14 अंक के साथ भी क्वालीफाई कर सकती है लखनऊ?

हालांकि, उन्हें अपने रन रेट में भी सुधार करना होगा। ताकि अगर मामला रन रेट पर पहुंचे तो उनकी टीम बाकी दूसरी टीमों से आगे रहे। इसके अलावा अगर लखनऊ दो मैच में जीत दर्ज करती है तो टीम के 14 अंक होंगे और ऐसे में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बन पाएगी।

इसके अलावा अगर अपने हुए बच्चे हुए सभी 4 मुकाबले जीत लेते हैं, तो टॉप 4 में लखनऊ की जगह सुनिश्चित हो जाएगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि एलएसजी की टीम आगे आने वाले मैचों में किस तरह का खेल दिखाती है।

IPL 2025: लखनऊ के आने वाले सभी मैच

लखनऊ की टीम के 4 मुकाबले बचे हुए हैं, जिसमें से उन्हें तीन मजबूत टीमों के खिलाफ मैच खेलना है। इसमें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीम शामिल है। इन तीनों टीमों ने इस बार बेहतरीन खेल दिखाया है और उन्हें हराना बहुत ही मुश्किल होने वाला है।

लखनऊ बनाम पंजाब किंग्स- 4 मई
लखनऊ बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 9 मई
लखनऊ बनाम गुजरात टाइटंस- 14 मई
लखनऊ बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 18 मई

Read More : IPL 2025, KKR Playing 11 vs DC: 23.75 करोड़ रुपए वाला खिलाड़ी टीम से होगा बाहर! जानें दिल्ली के खिलाफ क्या होगी कोलकाता की प्लेइंग 11...?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।