IPL 2025 LSG Three Probable Changes: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। टीम ने हार के साथ सीजन की शुरुआत की। हालांकि दूसरे लीग मैच में लखनऊ ने जीत हासिल की, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद अगले मैच में लखनऊ की प्लेइंग इलेवन से एक या दो खिलाड़ियों का नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।

1- आवेश खान (IPL 2025)

तेज गेंदबाज आवेश खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3 ओवर में 30 रन खर्चे। इस दौरान उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिल सका। आवेश की जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को मौका दिया जा सकता है।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी आवेश महंगे साबित हुए थे, जहां उन्होंने 4 ओवर में 45 रन खर्च किए थे। हालांकि उन्हें 1 विकेट मिला था।

2- रवि बिश्नोई (IPL 2025)

टीम के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3 ओवर में 43 रन खर्च किए थे। उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली थी। इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी बिश्नोई महंगे साबित हुए थे, जहां उन्होंने 4 ओवर में 42 रन लुटाए थे। इस दौरान उन्हें एक विकेट मिला था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए लखनऊ के सीजन के पहले मैच में भी बिश्नोई ने खूब रन लुटाए थे, जहां उन्होंने 4 ओवर में 53 रन दिए थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे।

3- एडन मार्करम

लखनऊ के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे एडन मार्करम टीम के लिए तीन मैचों में कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं।

पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मार्करम ने 28 रन स्कोर किए थे। इससे पहले दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ मैच में मार्करम ने क्रमश: 15 और 01 रन बनाया था।

Read more:

लखनऊ की हार पर भड़के मेंटॉर जहीर खान, पिच क्यूरेटर पर लगा दिए गंभीर आरोप; बोले - पंजाब से आया...

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।