IPL 2025 KKR vs LSG Match Number 19 Rescheduled: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेड्यूल में अचानक बदलाव करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से इस बदलाव की जानकारी दी गई। यह बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के 19वें लीग मुकाबले में हुआ, जो ईडन गार्डन में खेला जाना है। पहले मुकाबला 06 अप्रैल, रविवार को होना था, लेकिन अब यह मैच 08 अप्रैल, मंगलवार को खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि बीसीसीआई को ऐसा फैसला क्यों करना पड़ा।

बीसीसीआई को क्यों बदलनी पड़ी मैच की तारीख? (IPL 2025)

आईपीएल की तरफ से एक रिलीज जारी कर मैच में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी गई। रिलीज में बताया गया कि यह फैसला कोलकाता पुलिस के अनुरोध के बाद किया गया। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से त्योहार के कारण पुलिसकर्मियों की कमी के चलते मुकाबले के आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की थी।

इसके बाद अधिकारियों की तरफ से सिफारिश की गई कि 06 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को बढ़ाकर आगे 08 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया जाएगा और इस बदलाव को स्वीकार कर लिया गया। अब 06 अप्रैल, रविवार को खेला जाने वाला मैच 08 अप्रैल को दोपहर में साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ मुकाबले की तारीख में बदलाव हुआ है, जबकि वेन्यू में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

संडे को होगा सिंगल मैच, मंगलवार को खेला जाएगा डबल हेडर (IPL 2025)

पहले 06 अप्रैल, रविवार को संडे डबल हेडर के तहत दो मैच होने थे। अब रविवार को एक ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे शाम साढ़े सात बजे से होगा।

सडे की जगह अब मंगलवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। मंगलवार को पहले दोपहर में साढे़ तीन बजे रीशेड्यूल हुआ केकेआर बनाम एलएसजी का मुकाबला खेला जाएगा। फिर शाम को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा। बताते चलें कि सिर्फ 06 अप्रलै को होने वाले मैच की तारीख में बदलाव हुआ है। इसके अलावा पूरा शेड्यूल वैसा ही है।

Read more:

चेपॉक में फीके पड़े RCB के बल्लेबाज, लेकिन कप्तान पाटीदार का चला बल्ला; बेंगलुरु ने दिया 197 रनों का लक्ष्य