IPL 2025 Good News For LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम में गोली की रफ्तार से गेंदबाजी कराने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी होने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक बहुत ही जल्द फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे। इंजरी के चलते मयंक ने टूर्नामेंट का पहला सीजन मिस किया था।
मयंक यादव की वापसी (IPL 2025)
इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि मयंक अपनी इंजरी से रिकवर हो चुके हैं और जल्द ही आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि मयंक को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से टूर्नामेंट में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। अब यह फ्रेंचाइजी के ऊपर है कि वह कब से खेलते हैं।
रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया, "वह खेलने के लिए फिट हैं, लेकिन आखिरी फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ का होगा, जो मयंक को करीब से मॉनीटर कर रहे हैं।
लखनऊ ने मयंक को किया था रिटेन (IPL 2025)
पिछले सीजन आईपीएल में डेब्यू करने वाले मयंक को लखनऊ ने 2025 सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। हालांकि वह इंजरी से चलते शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बन सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि मयंक किस मैच से लखनऊ के लिए वापसी करते हैं।
मयंक यादव का करियर
बता दें कि मयंक यादव ने अब तक अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 4 मुकाबले खेले हैं। सिर्फ चार ही मैचों में उन्होंने इतना प्रभाव डाल दिया था कि इसके बाद उन्हें भारत की टी20 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करना का मौका मिल गया था। आईपीएल के 4 मैचों में मयंक ने 12.14 की औसत से 7 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 3/14 का रहा है।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।