IPL 2025 RCB vs MI Hardik Pandya Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 20वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच के जरिए बेंगलुरु ने 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई को शिकस्त दी। मुकाबले में मुंबई ने जीतने का भरसक प्रयास किया, लेकिन टीम सफल नहीं हो सकी। इस हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी उदास दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि अब बोलने को कुछ नहीं हैं।

बोलने को कुछ नहीं है (Hardik Pandya)

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, "यह एक रन-फेस्ट था। विकेट बहुत अच्छा था। मैं बस अपने आप से यही बात कर रहा था कि हम फिर से दो हिट से चूक गए। मेरे पास कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।"

आगे 221 रनों के टोटल को लेकर बात करते हुए पांड्या ने कहा, "जिस तरह का विकेट था, गेंदबाजों के पास छुपने की ज्यादा जगह नहीं थी। यह कारगरता पर निर्भर करता है। आप बल्लेबाजों को रोक सकते हैं, लेकिन मैं गेंदबाजों पर कठोर नहीं होना चाहता। यह मुश्किल ट्रैक था, हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे।

टीम में खिलाड़ियों की पोजीशन पर बोले Hardik Pandya

हार्दिक ने कहा, "हमारी टीम का असली ढांचा, नमन हमेशा निचले क्रम पर बल्लेबाजी करता है। बस बात यह है कि पिछले गेम में रो (रोहित शर्मा) उपलब्ध नहीं थे। इसलिए हमें किसी को आगे बढ़ाना पड़ा और उसके जैसे किसी व्यक्ति के पास मल्टीडाइमेंशनल खेल है, जहां वह ऊपर आ सकता है और आखिरी के ओवरों में भी खेल सकता है। एक बार रोहित वापस हुए, तो हम जानते थे कि नमन नीचे आएगा।"

तिलक वर्मा पर बोले हार्दिक पांड्या

आगे तिलक वर्मा पर बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, "तिलक शानदार था। पिछले मैच में बहुत सारी चीजें हुईं। लोगों ने इसके बारे में बहुत सी बातें बनाईं, लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि पिछले दिन उन्हें बहुत बुरी चोट लगी थी। यह एक सोचा-समझा फैसला था, लेकिन उसकी उंगली की वजह से कोच को लगा कि यह बेहतर विकल्प है कि कोई नया खिलाड़ी आकर यह कर सकता है। आज उसने शानदार प्रदर्शन किया।"


Read more:

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।