IPL 2025 MI-SRH-CSK Playoff Qualification Scenarios: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मैच 15 अप्रैल को खेला जाना है। इससे पहले इस लीग की तीन टीमों का प्लेऑफ का खेल पूरी तरह से बिगड़ चुका है। ये टीमें हैं मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स। जो आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे टॉप-4 में हैं। ये तीनों आईपीएल की ऐसी टीमें हैं जिन्होंने हर सीजन में अपना दबदबा कायम रखा है। लेकिन अब इन तीनों टीमों के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का प्लेऑफ क्वालिफिकेशन काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

बीच आईपीएल तीनों टीमों के साथ क्या खेला हुआ

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही टीमें पॉइंट्स टेबल पर छाई हुई हैं। वहीं, ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब नजर आ रहा है। आईपीएल 2025 के 31वें मैच से पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 में से 4 मैच गंवा दिए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने खेले गए 7 में से 5 मैच गंवा दिए हैं।

तीनों टीमों के लिए प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो क्या है?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में वही टीमें पहुंचेगी, जो पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें होंगी या जिसके ज्यादा अंक और नेट रन रेट बहेतर होंगे. लेकिन मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स इस सभी चीजों से काफी पीछे नजर आ रही है.

  • मुंबई इंडियंस
    मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है और उनका नेट रन रेट +0.104 है। अब मुंबई के पास लीग स्टेज में 8 मैच बचे हैं। अगर टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूत दावेदारी करना चाहती है, तो इन सभी मुकाबलों को जीतना काफी अहम हो जाएगा। हालात ऐसे हैं कि मुंबई को कम से कम 5 मैच तो किसी भी हाल में जीतने ही होंगे, तभी उनके 14 पॉइंट्स बन पाएंगे। अगर इससे ज्यादा जीतते हैं, तो टॉप-4 में पहुंचने के चांस और बढ़ जाएंगे।
  • सनराइजर्स हैदराबाद
    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में 6 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। अभी टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है और उनका नेट रन रेट -1.245 है। ऐसे में हैदराबाद को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कम से कम 10 पॉइंट्स और चाहिए। टीम के पास अभी 8 मुकाबले बचे हैं, यानी हर मैच अब उनके लिए बहुत ज़रूरी हो गया है। अगर हैदराबाद को टॉप-4 में जगह बनानी है तो किसी भी हाल में 5 मैच जीतने ही होंगे, ताकि उनके 14 पॉइंट्स हो जाएं।
  • चेन्नई सुपर किंग्स
    चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के प्वाइंट्स टेबल में 7 मैचों के बाद 10वें नंबर पर हैं। उनके नाम पर सिर्फ 2 जीत और 5 हार हैं, और उनका नेट रन रेट -1.276 है। ऐसे में, चेन्नई को अगले 10 अंक की जरूरत है चेन्नई के पास अब 7 मैच बाकी हैं। अब उनकी हालत ये है कि उन्हें बाकी सभी मैच जीतने होंगे। अगर ऐसा नहीं हो पाता, तो कम से कम 5 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। ऐसा करने से वे 14 अंक तो जुटा पाएंगे, साथ ही उनका नेट रन रेट भी बेहतर हो सकता है।

IPL 2025 में मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई के अगले महत्वपूर्ण मैच

अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इन तीनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। क्योंकि अब ये तीनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। मुंबई के दो मैच हैदराबाद से और एक चेन्नई से है। इसी तरह हैदराबाद के अगले दो मैच मुंबई से और एक चेन्नई से है। इसके बाद चेन्नई का अगला मैच पहले मुंबई से और उसके बाद हैदराबाद से है।

  • मुंबई इंडियंस के अगले तीन मैच
    17 अप्रैल, मुंबई बनाम हैदराबाद (वानखेड़े), शाम 7:30 बजे
    20 अप्रैल, मुंबई बनाम चेन्नई (वानखेड़े), शाम 7:30 बजे
    23 अप्रैल, हैदराबाद बनाम मुंबई (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम), शाम 7:30 बजे
  • सनराइजर्स हैदराबाद के अगले तीन मैच
    17 अप्रैल, मुंबई बनाम हैदराबाद (वानखेड़े), शाम 7:30 बजे
    23 अप्रैल, हैदराबाद बनाम मुंबई (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम), शाम 7:30 बजे
    25 अप्रैल, चेन्नई बनाम हैदराबाद (चेपॉक), शाम 7:30 बजे
  • चेन्नई सुपर किंग्स के अगले दो मैच
    20 अप्रैल, मुंबई बनाम चेन्नई (वानखेड़े), शाम 7:30 बजे
    25 अप्रैल, चेन्नई बनाम हैदराबाद (चेपॉक), शाम 7:30 बजे

Read More Here:

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।