IPL 2025 MI Vs GT Innings Highlights: आईपीएल 2025 के 9वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 196/8 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए। वहीं मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
मुंबई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी के बाद हार्दिक का यह फैसला काफी मिला-जुला नजर आया। अब मैच खत्म होने के साथ ज्यादा बेहतर समझ आएगा कि हार्दिक का यह फैसला कैसा साबित होगा। हार्दिक ने ओस के फैक्टर को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी चुनी थी।
गुजरात की पारी, टीम को मिली अच्छी शुरुआत
मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी गुजरात टीम को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 78(51 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत 9वें ओवर में गिल के विकेट से हुआ, जिन्होंने 27 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन स्कोर किए।
फिर साई सुदर्शन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 51(32 गेंद) रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। यह साझेदारी 14वें ओवर में 129 रन बटलर के विकेट से खत्म हुई। बटलर ने 24 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन स्कोर किए। फिर टीम को तीसरा झटका 146 रन पर शाहरुख खान के रूप में लगा, जो सिर्फ 09 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद टीम ने चौथा विकेट 179 रन के स्कोर पर साई सुदर्शन के रूप में खोया, जिन्होंने 63 रन बनाए। फिर 179 रन पर टीम को पांचवां झटका राहुल तेवतिया (00) के रूप में लगा, जो बिना गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन लौट। बात सिर्फ यहां पर नहीं रुकी, 179 रन पर ही टीम ने छठा विकेट भी खो दिया। इस बार शेरफेन रदरफोर्ड पवेलियन लौटे, जिन्होंने 11 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाए।
फिर टीम को 7वां झटका 194 रन पर राशिद खान के रूप में लगा, जो सिर्फ 06 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम ने आठवां विकेट पारी की आखिरी गेंद पर 196 रन पर रविश्रीनिवासन (01) साई किशोर के रूप में खोया।