IPL 2025 MI Vs LSG Dream 11 Team Prediction: आईपीएल 2025 का 16वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कल यानी 4 अप्रैल, शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी। इस मैच के जरिए दोनों टीमें अपने-अपने चौथे लीग मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी।

लखनऊ में खेला जाने वाला यह मुकाबला आपको मालामाल बना सकता है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए किस तरह से ड्रीम इलेवन टीम (Dream 11 Team) बनाए, जिससे आपकी जेब में मोटी रकम आ सकती है।

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल

मुंबई इंडियंस 1 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है, वहीं लखनऊ की टीम छठे नंबर पर है। लखनऊ ने भी अब तक 1 ही जीत हासिल की है। दोनों टीमें 3-3 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 2-2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब आमने-सामने होने वाली भिड़ंत के जरिए दोनों सीजन में अपनी दूसरी जीत की तरफ जरूर देखना चाहेंगी।

MI Vs LSG मुकाबले के लिए संभावित बेस्ट Dream 11 Team

कप्तान- निकोलस पूरन

उपकप्तान- हार्दिक पांड्या

विकेटकीपर- ऋषभ पंत

बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, मिशेल मार्श, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर्स- हार्दिक पांड्या, एडन मार्करम, विल जैक्स

गेंदबाज- दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ट्रेंट बोल्ट

मुंबई बनाम लखनऊ हेड टू हेड (Dream 11 Team)

आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में लखनऊ ने 5 बार जीत हासिल की है, वहीं मुंबई ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है।

मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, अवेश खान, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ।

मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा।

Read more:

प्यार का चक्कर, डॉक्टर का क्लिनिक, टूट गया पापा का सपना…फिर श्रेयस अय्यर ने हिला दी दुनिया, अब बने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।