IPL 2025, MI vs LSG: आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। मुंबई ने इस सीजन अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और लखनऊ के खिलाफ मैच में भी टीम अपने विजयरथ को इसी तरह से चलाना चाहेगी।

लखनऊ की टीम ने भी इस साल मिक्स खेल दिखाया है और उनके लिए भी प्लेऑफ अभी भी दूर है। ऐसे में वे भी इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगे। तो वहीं मुंबई के लिए रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और उन्होंने आईपीएल में लगातार 2 अर्धशतक लगाए हैं। तो वहीं लखनऊ के लिए एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श बल्ले के साथ हिट रहे हैं।

Mi Vs Lsg
Mi Vs Lsg

MI vs LSG: कैसी होगी वानखेड़े की पिच

अगर वानखेड़े की पिच की बात करें तो यहां पर दूसरी पारी में ओस आने की संभावना रहती है लेकिन ये मुकाबला दिन में खेला जाना है। ऐसे में ओस का कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है। पिछले कुछ मुकाबले में पेसर्स को शुरू में स्विंग मिली है और स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है।

MI vs LSG: कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर आईपीएल में इन दो टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो लखनऊ के लिए मुकाबला एकतरफा रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 6 मैच लखनऊ ने जीते हैं। तो वहीं मुंबई को मात्र एक मैच में जीत मिली है।

Read More:

MI Playing 11 vs LSG: सूर्या और तिलक को बाहर कर देंगे हार्दिक पांड्या? लखनऊ के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग 11

LSG vs MI Dream 11 Prediction: रोहित शर्मा या निकोलस पूरन को बनाएं कप्तान! जानें कौन-सी टीम आपको करेगी मालामाल

MI vs LSG: मुंबई बनाम लखनऊ मुकाबले में किसकी होगी जीत?

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो वहां पर लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, मौजूदा फॉर्म को देखें तो वहां पर मुंबई की टीम के साथ जीत की लय है। इसके अलावा एमआई की टीम अपने घर पर खेल रही है और उनका पलड़ा इस मुकाबले में भारी दिखाई दे रहा है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।