MI vs LSG: मुंबई इंडियंस(MI) और लखनऊ सुपर जॉयंट्स(LSG) के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 में 7 विकेट गवांते हुए जीत के लिए 215 रन बनाएं है। हालांकि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) अपना जलवा नहीं दिखा पाएं है।

मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा को लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने एक अच्छी पारी खेलने का मौका नहीं दिया। दरअसल रोहित शर्मा लगातार पिछले कुछ मुकाबलों में फॉर्म में बने हुए हैं। उन्होंने बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत दिलाई, लेकिन आज लखनऊ के खिलाफ वह एक अच्छी पारी नहीं खेल पाएं।

MI vs LSG: मयंक ने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा के छुड़ाए छक्के

लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव और रोहित शर्मा के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। मयंक यादव की छोटी गेंदों पर रोहित ने 2 छक्के मार बेहतरीन पारी की शुरुआत की। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। मयंक यादव ने उन्हें तीसरी बार रन नहीं बनाने दिया और सीधे मैदान से बाहर कर दिए।

MI vs LSG
MI vs LSG

मयंक यादव ने छोटी गेंद के बाद अगला बॉल लेंथ पर बाहर की ओर डाला, जिसे शर्मा कट करने के चक्कर में बल्ले का बाहरी किनारा दे दिया और प्रिंस यादव ने शानदार कैच पकड़कर रोहित शर्मा की पारी को आसानी से खत्म कर दिया।

MI vs LSG: मयंक यादव का रिकॉर्ड

मयंक यादव भारत के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते है। उन्हें पहली बार पिछले आईपीएल में दो लगातार मैचों में चार-चार विकेट लेकर सबका ध्यान खींचते हुए देखा गया था। उन्हें जब भारतीय टीम की तरफ से टी20 में खेलने का मौका मिला, तब उन्होंने अपने पने डेब्यू सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। बता दें, मयंक यादव की क्रिकेट करियर में चोट के कारण थोड़ी रूकावटें आई, लेकिन अब वह रोहित शर्मा का विकेट लेकर अपने पुराने अंदाज में वापसी कर ली है।

Read More: IPL 2025, RR vs GT Ticket: राजस्थान बनाम गुजरात मैच की सस्ती टिकट कैसे और कहां खरीदें, जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।