IPL 2025 SRH Vs MI 41st Match Dream 11 Team: आईपीएल 2025 का 41वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच (MI vs SRH) कल यानी 23 अप्रैल, बुधवार को खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगी। इस मैच के जरिए हैदराबाद तीसरी और मुंबई सीजन में पांचवीं जीत की तलाश करेगी। वहीं, इस मुकाबले के जरिए आप करोड़पति भी बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए किस तरह से टीम बनाए, जिससे आप मालामाल हो सकते हैं।

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति

सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है। वहीं मुंबई छठे नंबर पर है। हैदराबाद को अब तक खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली है। दूसरी तरफ मुंबई ने 8 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत हासिल की है। मुंबई के पास 8 पॉइंट्स और +0.483 का नेट रनरेट मौजूद है। दूसरी तरफ हैदराबाद के पास 4 पॉइंट्स और -1.217 का नेट रनरेट मौजूद है।

बात करें दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की, मुंबई ने पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं हैदराबाद ने पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही खेला था, जिसमें उन्होंने 4 विकेट से हार का सामना किया था।

MI vs SRH मैच के लिए बेस्ट संभावित ड्रीम इलेवन

कप्तान- सूर्यकुमार यादव

उपकप्तान- हेनरिक क्लासेन

विकेटकीपर- रयान रिकल्टन

बल्लेबाज- ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर्स- हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा

गेंदबाज- पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह

मैच डिटेल

मैच संख्या- 41वां लीग मैच

समय- शाम 7:30 बजे

वेन्यू- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (MI vs SRH)

रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट।

मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन (MI vs SRH)

हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, ट्रेविस हेड, अथर्व टाइड, अनिकेत वर्मा, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा।

Read more:

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी होते Prithvi ने छोड़ा भारत, मौका नहीं मिला तो उठाया ये कदम. इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।